करौली। करौली जिले के सपोटरा थाने में पूर्व विधायक और अंता (बारां) उपचुनाव के उम्मीदवार रहे नरेश मीणा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। यह FIR भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ के सह-संयोजक विकास सिंह की शिकायत पर दर्ज हुई। शिकायत के अनुसार, 21 नवंबर को सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत जोड़ली में प्रस्तावित डूंगरी बांध और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के विरोध में महापंचायत हुई थी। किसानों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद थी। महापंचायत में मंच से भाषण देते समय नरेश मीणा ने पीएम और सीएम के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके वीडियो बाद में सामने आए और मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने परियोजना से अपनी जमीनों और गांवों के डूब क्षेत्र में आने की आशंका जताई थी। इस दौरान नरेश मीणा ने कहा था कि अगर 1 दिसंबर तक मुख्यमंत्री से बातचीत सफल नहीं होती, तो 10 दिसंबर से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच चल रही है।पहले भी रहे विवादों में यह पहला मौका नहीं है जब नरेश मीणा विवादों में घिरे हों। 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान उन्होंने समरावता गांव के पोलिंग बूथ पर SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था। इस मामले में उन्हें 14 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और वे करीब आठ महीने जेल में रहे। इसके अलावा, 25 जुलाई को झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर किए गए धरने के दौरान भी उन्हें पुलिस ने शांति भंग के आरोप में पकड़ा था। अगले दिन अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया गया था। 4 सितंबर को उन्हें जमानत मिली।

पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्पणी विवाद बढ़ा : नरेश मीणा पर सपोटरा थाने में FIR
ram


