प्रभारी सचिव हृदेश कुमार ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

ram

बारां। शासन सचिव, राजस्थान मानवाधिकार आयोग, तथा जिला प्रभारी सचिव हृदेश कुमार ने शनिवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार सभी बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं और इसके लिए जिला कलक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय रखा जाए। घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। प्रभारी सचिव ने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति पर फीडबैक भी लिया।

प्रभारी सचिव ने ईआरसीपी से सम्बंधित घोषणाओं, पंप स्टोरेज के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन, जीएसएस, सड़क निर्माण कार्य, सीसवाली भैरुपुरा चौराहे से सीसवाली खाड़ी तक सड़क उन्नयन कार्य, मऊ से लालकोठी (मध्य प्रदेश सीमा) वाया रेनगढ़ रिझिया जारेला सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, हनोतिया गांव में नदी पर पुलिया निर्माण कार्य, सहजनपुर में अंधेरी नदी पर पुलिया निर्माण, नाहरगढ़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा, बारां की नहरों का जीर्णाेद्धार, नलका फाटक पर आरओबी निर्माण,रामगढ़ क्रेटर साइट को विकसित किए जाने, जनजाति आस्था केन्द्र सीताबाड़ी के प्रांगण एवं आसपास के स्थलों का समग्र विकास तथा यात्रियों के लिए सुविधायें विकसित करने सहित प्रत्येक बजट घोषणा के मध्यनजर संबंधित विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जाना और कहा कि जिला स्तर पर भी इनकी नियमित समीक्षा की जाए। प्रत्येक विभाग को टाइम बाउंड लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में पेयजल सप्लाई की स्थिति और पेयजल गुणवत्ता, ट्रांसफॉमर्स और विद्युत सप्लाई की स्थिति के बारे में भी जाना। उन्होंने मौसमी बीमारियों जांच और दवाओं की उपलब्धता, पशु स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस और दवाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही संपूर्णता अभियान के सभी छह सूचकांकों के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी से जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार

जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने नीति आयोग के संपूर्णता अभियान से जुड़े विभागों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के बारे में भी बताया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सहरिया परियोजना, जबर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

किशनगंज ब्लॉक में कार्यों का किया निरीक्षण
बैठक के उपरान्त जिला प्रभारी सचिव ने किशनगंज ब्लॉक का दौरा कर सहरिया परियोजना तथा पीएम जनमन के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारिओं को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही उन्होंने आशान्वित ब्लॉक किशनगंज में संपूर्णता अभियान से जुड़े कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव ने एक पेड मां के नाम अभियान में पौधारोपण भी किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार गुर्जर, एसडीएम मनमोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *