धौलपुर। राजस्थान वित्त निगम दौसा के तत्वाधान में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 11ः30 बजे से सायं 3 बजे तक मैसर्स शीला एन्टरप्राईजेज रीको में किया जायेगा। शाखा प्रबंधक सुरेश चन्द ने बताया कि शिविर के दौरान उद्यमियों को निगम में प्रचलित विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, सरल ऋण योजना, फ्लेक्शी ऋण योजना, जनरल टर्म ऋण योजना एवं गुड बोरोवर्स ऋण योजना इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान निगम के उपप्रबन्धक राजेश धवन के द्वारा निगम में प्रचलित विभिन्न अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी एवं मौके पर ही ऋण पत्रावलियां प्राप्त कर तैयार करवाई जायेंगी।
मैसर्स शीला एन्टरप्राईजेज रीको में होगा प्रोत्साहन शिविर का आयोजन
ram


