भीलवाड़ा। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी की ऐम्बुलेंस का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार को समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। संस्था के चेयरमेन लादूराम बांगड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बांगड़ ने रेडक्रास सोसाइटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ओर सांसद दामोदर अग्रवाल के भीलवाड़ा में किये जा रहे विभिन्न क्षेत्रों में विकास के भागीरथी प्रयासों की सराहना की ओर अपनी ओर से विश्वास दिलाया कि सांसद द्वारा किये जा रहे विकास के योगदान के साथ उद्योगपतियों के साथ भीलवाड़ावासी दामोदर अग्रवाल के साथ विकसित भीलवाड़ा की संकल्पना को साकार करेंगे। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.पी. गोस्वामी ने जिले में ऐम्बुलेंस बेड़े में सुविधा बढ़ने पर रेडक्रास सोसाइटी को बधाई दी। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने रेडक्रास सोसाइटी द्वारा चालक ओर परिचालक के ड्राइविंग लाइसेंस हेतु प्राथमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को उपयोगी बताया। इस अवसर पर सराहनीय कार्य के लिए डा. आलोक मित्तल को शॉल ओर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

सांसद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की एम्बुलेंस का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित
ram