झालावाड़.झालावाड़ जिले की ग्राम पंचायत सेमलीखाम में प्रधान कोष के अंतर्गत कार्य का शुभारंभ हुवा , शिवम पाटीदार ने बताया कि की ग्राम पंचायत सेमलीखाम के ग्राम सेमलीखाम में इंटर लोकिंग मय नाली निर्माण गोरा जी से गंगा की कुइया तक का कार्य शुरू किया गया ,कार्य का शुभारंभ मूहर्त जनपद ओमप्रकाश पाटीदार ओर सरपंच गिरिराज शर्मा ने किया इस दौरान ग्रामवासियों ने जनपद ओमप्रकाश पाटीदार व सरपंच गिरिराज शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ,ग्राम वासियों ने प्रधान सीता कुमारी भील का आभार जताते हुए बताया कि गांव में कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य होते तो हम इसी रास्ते से गुजरते थे ओर इसमें कीचड़ ओर पानी भरा रहता था, जिससे सभी ग्राम वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था ओर विशेष कर जब गांव में शादियां होते तो गांव की महिलाए गंगा की चरी मुश्किल से लानी पड़ती थी ,आज गांव में इस कार्य का शुभारंभ हुवा तो पूरे गांव में खुशी का माहोल था ।


