राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

ram

बालोतरा। माननीय संयुक्त शासन सचिव, परिवहन एवं सड़क सुुरक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेशों की अनुपालना में जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया किया जायेगा। इस वर्ष भी माह की थीम ’’परवाह’’ है।
इसी क्रम में जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा द्वारा सड़क सुरक्षा माह का शुम्भारंभ करते हुए महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिला ए.एन. ट्रेनिग सेंटर, जेरला में आयोजन किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी मीनाक्षी कैथरीन ने छात्राओं एवं कार्मिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। परिवहन निरीक्षक राजेन्द्र मारू द्वारा छात्राओं को सिक्स ई के बारे में जानकारी दी गई। परिवहन निरीक्षक सुनिल इनकिया द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा में घायल व्यक्तियों को समय रहते प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया जाकर जान बचाने के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई। मोटर ड्राईविग स्कूल से गौतम गहलोत द्वारा गुट सेमिरिटन के बारे में जानकारी दी है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मदन जीनगर, सहायक प्रोग्रामर पारसमल चौहान, प्रदीप चावला एवं रेक्सेको गार्ड तथा यातायात सलाहकार उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *