जयपुर फैशन एक्सपो 2024 का शुभारंभ, प्रदेश में टैक्सटाइल विकास की अपार संभावनायें-उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा

ram

Rajasthan District

जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में जयपुर फैशन एक्सपो-2024 का शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में टैक्सटाइल उद्योग के विकास की अपार संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि गारमेंट एक्ज़ीबिशन के माध्यम से जयपुर के मैन्युफैक्चरिंग मार्केट को एक नई ऊँचाई मिलेगी।

उप मुख्यमंत्री ने एक्सपो में विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन भी किया। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय इस फैशन एक्सपो में महिला परिधानों के देश-विदेश से आए निर्माता भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर सिविल लाइन विधायक श्री गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *