बारां। नाबार्ड उप-महाप्रबंधक विजय राणा की अध्यक्षता में जिला विकास प्रबंधक, (नाबार्ड) कार्यालय, बारां का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय विभागों के प्रमुख, अग्रणी जिला प्रबंधक, संयुक्त निदेशक-कृषि, उप निदेशक-बागवानी, केवीके-अंता के वरिष्ठ वैज्ञानिक, निदेशक-रूडसेटी, डीआरएम-राजस्थान ग्रामीण बैंक, आरएम-राजस्थान महिला निधि बैंक, डीआरसीएस, डीआईसी के अधिकारी, एफपीओ सदस्य, एनजीओ-डीएससी और कुछ प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
अग्रणी जिला प्रबंधक जनवेद मीणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत पगड़ी, माला व पुष्पगुच्छ से किया। नाबार्ड डीडीएम घनश्याम मीना ने नए कार्यालय में सभी अतिथियों का स्वागत किया और नाबार्ड की यात्रा, जिले में डीडीएम की भूमिका और जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने सरकारी योजनाओं और नाबार्ड द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के बारे में अपने अनुभव साझा किए। रूडसेट बारां के निदेशक देवेन्द्र मीणा ने कौशल प्रदान करने में संस्थान की भूमिका व प्रशिक्षणार्थियों के ट्रेनिंग के लिए कैपेक्स सपोर्ट प्रदान करने के लिए भी नाबार्ड का धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि ने विशेष रूप से आकांक्षी जिले, बारां में डीडीएम कार्यालय के महत्व और राज्य भर में जीएलसी के परिदृश्य और नाबार्ड की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रमुख विभागों से ऋण के माध्यम से अन्नपूर्णा नगरी में ग्रामीण समृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपसी सहयोग की अपेक्षा रखी। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

जिला विकास प्रबंधक, (नाबार्ड) कार्यालय, बारां का उद्घाटन
ram


