
रतनगढ़ । तहसील के ग्राम जांदवा में विभिन्न विकास कार्यों का एक साथ लोकार्पण कर क्षेत्र के लोगों को सौगात दी गई। कार्यक्रम में ग्राम जांदवा से ढाँढण तक डामर सड़क निर्माण, स्कूल की चारदीवारी व 2 खुर्रो का निर्माण कार्यों का, भामाशाह रेवंतराम खीचड़ इन्द्राज खीचड़ के आर्थिक सौजन्य से निर्मित स्कूल के मुख्य गेट का भी लोकार्पण किया गया।फतेहपुर विधायक हाकम अली के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में अध्यक्षता चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्रराज खीचड़, वशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी खीचड़, सरपंच कमला देवी खीचड़, जिला परिषद सदस्य कानी देवी, पं स सदस्य हिमानी खीचड़ ने की। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से आगन्तुक अतिथियों का सम्मान किया गया।
जांदवा में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
ram


