भीषण गर्मी देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने किए नवाचार

ram

झालावाड़। प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। तापमान में निरन्तर वृद्धि होने की वजह से आमजन का जीवन प्रभावित हुआ है। बाजारों में सन्नाटा है, तो वहीं अस्पतालों में गर्मी से स्वास्थ्य खराब होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।
प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे के अवकाश निरस्त किए गए हैं। चिकित्सा विभाग झालावाड़ के समस्त कार्मिकों द्वारा भीषण गर्मी से बचाव हेतु कई नवाचार किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ द्वारा जिले में बढ़ते तापमान से बचाव के प्रबन्धन के लिये ओआरएस वाहिनी आरम्भ की गई है। जिसका मुख्य कार्य जिले के प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर गर्मी से पीड़ित लोगों को समय पर ओ.आर.एस. पिलाने सहित प्राथमिक उपचार प्रदान करना है। इस ओआरएस वाहिनी में दवाईयॉ, लोशन आदि के साथ मुख्य आवश्यक उपकरण थर्मामीटर, स्टेथोस्कोप, बीपी उपकरण उपलब्ध हैं। साथ ही पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पाउडर उपलब्ध है। इस वैन के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व चिकित्सालयों में जाकर रोगियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर आवश्यक उपचार व दवाईयां देने का कार्य किया जा रहा है। वैन में मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही वैन में ओ.आर.एस. पाउडर, ओ.आर.एस. लिक्विड व छाछ उपलब्ध है जो आमजन को निःशुल्क दिए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए जिले के चिकित्सा संस्थानों में भामाशाहों के माध्यम से छाछ, ओआरएस, बैठने के लिये कुर्सी, छाया के लिये टेन्ट व हवा के लिये कुलर एवं एसी उपलब्ध करवाये गये हैं। साथ ही प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में प्याऊ भी लगाए गए हैं आमजन को पीने के लिए ठण्डे पानी की व्यापक व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय कार्यालयों में ओ.आर.एस. कॉर्नर बनाए गए हैं।
मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु अभियान चलाया
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसून से पूर्व मौसमी बीमारीयां डेंगू, स्क्रब टाईफस, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिये अंतर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुये जिले में 1 जून से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ‘‘हमारा झालावाड़-स्वस्थ झालावाड़’’ के अन्तर्गत आशा व एएनएम के द्वारा क्षेत्र वार सर्वे किया जा रहा है। घर-घर बुखार सर्वे व एंटोमोलोजिकल सर्वे तथा हाउस इंडेक्स की नियमित मॉनिटरिंग एलएचवी व पीएचएन द्वारा की जा रही है। क्षेत्र में एंटी लार्वल व एन्टी एडल्ट गतिविधियां भी की जा रही है। रक्त पट्टिकाओं के माध्यम से रोगी का ब्लड सेम्पल लिया जा रहा है। डेंगू व मलेरिया के रोगी मिलने पर घर के आस-पास के 50 घरो का सर्वे कार्य किया जाएगा।
नगर परिषद व नगर पालिका के सफाई कार्मिकों को एंटी लार्वल गतिविधियों के साथ ही फोगिंग कार्य भी किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज व सेटेलाईट चिकित्सालय में डेंगू रोधी वार्ड बनाये गये है साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी पर रोगियों के लिये बेड आरक्षित किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *