टोंक । अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील पीपलू के तत्वावधान में कस्बे के संदेड़ा रोड़ पर स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी में आयोजित तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। सम्मेलन में एड. हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली ने ध्वजारोहण किया। वहीं अतिथियों द्वारा गणेश, विश्वकर्मा पूजन के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सोमवार सुबह पूजा-अर्चना करके दूल्हों की निकासी निकाली गई। निकासी कस्बे के विभिन्न मार्गो होती हुई सम्मेलन स्थल के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर सम्मेलन पदाधिकारियों द्वारा सभी दूल्हों एवं बारातियों का स्वागत किया तथा तोरण की रस्म पूरी करते हुए वरमाला का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण चंदेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतापसिंह राजावत, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री रामबिलास सैनी, महिला प्रदेशाध्यक्ष नीलू जांगिड़, जिलाध्यक्ष बद्रीलाल बिड़ोली, युवा जिलाध्यक्ष कमलेश बरवास, गीतेश जांगिड़, सम्मेलन अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ जांगिड़ झिराणा, महामंत्री केदार पीपलू, ओमप्रकाश बगड़ी, मिठ्ठालाल, जगदीश, भंवरलाल, शंकरलाल आदि ने नवदंपति जोड़ों को सुखमय जीवन का आर्शीवाद दिया। इस दौरान अतिथियों समाजबंधुओं ने कन्यादान राशि की घोषणाएं भी की। जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया कि सम्मेलन में सोमवार दोपहर बाद आचार्य पंडि़त चिरंजीलाल दाधीच, महेन्द्र दाधीच के सान्निध्य में एक साथ मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वैवाहिक रस्में संपन्न कराई गई। 15 जोड़ों ने हिंदू रीती-रिवाज के साथ सभी वैवाहिक रस्में निभाते हुए एक दूजे का हाथा थामा। सम्मेलन समिति ने नवदंपति जोड़ों को उपहार सामग्री भेंट की। शाम 4 बजे विदाई के दौरान सभी की आंखें नम हो गई।
जांगिड़ समाज का तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन पन्द्रह जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
ram