टोंक। देवली-उनियारा विधानसभा उप-चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा उपखंड अधिकारी मालपुरा अमित चौधरी को थप्पड़ मारने तथा राज कार्य में बाधा डालकर उपद्रव के बाद तीसरे दिन जहां ग्राम समरावता सहित जिलेभर में शांति बनी रही, वही थप्पड़ काण्ड-आगजनी मामले में गिरफ्तार नरेश मीणा सहित 59 जनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मतदान के दिन ग्राम समरावता में एसडीएम मालपुरा को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ मारने के बाद देर रात मतदान समाप्ति के बाद नरेश मीणा को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के प्रयास के दौरान उसके समर्थकों द्वारा पथराव व आगजनी में दर्जनों लोग घायल होने के साथ ही कई वाहनों को आग लगा दी गई थी, जिसके अगले दिन पुलिस द्वारा सुबह नरेश मीणा सहित 59 लोगों को गिरफ्तार किये जाने के बाद नरेश मीणा को पीपलू थाने की हवालात में रखा गया, जिसे शुक्रवार की अलसुबह ही मालपुरा थाने में भेजा गया, वही अन्य 59 आरोपियों को अलग-अलग थानों में रखे जाने के बाद शुक्रवार को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वीडिय़ों कान्फ्रेसिंग के जरिये आरोपियों को सीधे अवकाश कालीन सिविल न्यायाधीश एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट निवाई के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका रद्द करते हुये उनको न्यायिक हिरासत में भेजने के दिये गये आदेश के पश्चात सभी को जिला कारागृह टोंक में भेजा गया। इधर नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा शुक्रवार को भी टोंक- देवली नेशनल हाई-वे पर स्थित धांधेली गांव के पास जाम लगाने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम कर उन्हें जाम लगाने से पहले ही रोक दिया गया।

थप्पड़ प्रकरण मामले में नरेश मीणा सहित 59 आरोपियोंं को 14 दिन के लिए भेजा न्यायिक हिरासत में
ram


