जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को परिवादों के गुणात्मक निस्तारण हेतु दिए निर्देश

ram

धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि सभी अधिकारी परिवादों के गुणात्मक निस्तारण हेतु प्रयास करें जिससे आमजन को वास्तविक राहत पहुंचाई जा सके। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों की नियमित मॉनिटरिंग की जाये। सभी परिवादों का निस्तारण हेतु फॉलोअप किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग में अधिकारी स्तर के लोक सेवक को ही संपर्क पोर्टल का प्रभार दिया जाये।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान लंबित चल रहे दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए समय पर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें जिससे परिवादी की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं उपखंड अधिकारियों को हिदायत दी कि वे आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण के संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान खातेदारी की भूमि पर अतिक्रमण हटवाने, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटवाने, सीवरेज लाईनों की सफाई, पुलिस, राजस्व, सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनका शीघ्र निस्तारण करते हुए अधिकारीयों को निर्देश दिये। इस दौरान सर्तकता समिति में दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा की गई एवं प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
परिवादी दिनेश निवासी पैकरी थाना कौलारी ने खातेदारी भूमि पर काश्त किये गये खेतों से फसल काटने से रोके जाने पर पुलिस इमदाद से फसल कटवाये जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया, जिस पर उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को मामले के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। परिवादी मूलचन्द ने राजाखेडा में रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाये जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर तहसीलदार राजाखेडा को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। परिवादी हरविलास जाटव ने पट्टा दिलाये जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एएन सोमनाथ, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर साधना शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *