धौलपुर। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र में किया गया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान लंबित चल रहे दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण करायें जिससे परिवादियों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि संगम पोर्टल पर लंबित परिवादों की नियमित मॉनिटरिंग की जाये। सभी परिवादों का निस्तारण हेतु फॉलोअप किया जाये। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को हिदायत दी कि वे आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें, जिससे अधिकतम परिवादी संतुष्ट हो सकें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सीवरेज एवं नालों की सफाई, अतिक्रमण हटवाने, सीवरेज लाईन कनेक्शन, राजस्व, सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनका शीघ्र निस्तारण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये।
जनसुनवाई में परिवादी देशराज सिंह ने ग्राम सौनी में विद्युत लाईन डलवाने हेतु परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर उन्होंने जेवीवीएनएल को त्वरित ढंग से कार्यवाही कर विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने हेतु निर्देशित किया। परिवादी अंबिका प्रसाद बंसल ने बाड़ा हैदरशाह के लिए हलवाई खाने से मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटवाए जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर उन्होंने नगर परिषद को समुचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। परिवादी गोविन्द सक्सैना एवं अन्य ने वार्ड नम्बर 55 में पेयजल लाईन डलवाए जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीएचईडी को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 30 परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी साधना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को परिवादों के तीव्र निस्तारण के दिए निर्देश
ram