जिला कलक्टर ने संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों को किया अधिकाधिक राजस्व जमा करवाने हेतु प्रेरित

ram

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मन्जू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने व्यापारियों को राजकोष में अधिकाधिक राजस्व जमा करवाने हेतु प्रेरित किया। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा व्यापारियों द्वारा रिटर्न फाइलिंग की सराहना करते हुए मार्च में राजकोष में अधिकाधिक राजस्व जमा करवाने हेतु प्रेरित किया गया। जिला कलक्टर ने जीएसटी से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेकर इनके निदान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यातायात और सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी व्यापारी सहयोग करें।
इससे पहले वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) रामेन्द्र शर्मा ने एडवांस टैक्स सहित रिटर्न फाइलिंग की जानकारी देकर व्यापारियों से आधिकारिक राजस्व जमा करवाने का आह्वान किया। व्यापारियों ने शहर में पार्किंग, आवारा कुत्तों की समस्या, एलएनटी, कचरा निस्तारण, पेट्रोल एवं डीजल पर वैट दरों को कम करने तथा जीएसटी में शामिल करने, टैक्स रेट रिजनेबल, नॉन ट्रेफिक जोन रजिस्ट्रेशन कैन्सेलशन सहित अन्य समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता रीन, संयुक्त व्यापार मण्डल, श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन, कच्चा आढ़तिया संघ, टैक्स बार एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *