दौसा – दौसा के ग्राम पंचायत खुर्री कला मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प आयोजित हुआ। कैंप में लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपनी बात कही। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर ने हमारा संकल्प विकसित भारत शपथ दिलाई और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य की अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति को भी सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस दौरान दौसा एसडीएम संजय गोरा , पंचायत समिति सदस्य नाथूलाल , सरपंच बृजमोहन ,पूर्व जिला मंत्री दशरथ सिंह , मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, संयोजक रामलाल , मण्डल महामंत्री मदन , सुरेश सोती सहित भाजपा कार्यकर्त्ता व ग्राम वासी उपस्थित रहे।