बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में आबकारी पुलिस ने कार्रवाई कर एक जने को अवैध हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला की तावणिया कॉलोनी स्थित एक मकान पर आबकारी पुलिस ने की है। आरोपी अपने घर में अवैध रूप से हथकढ़ शराब बना रहा था। इसकी सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने मौके पर एक सौ लीटर लाहण व 5 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है।