जयपुर में परिचित युवक के विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। पति से मिलने के बहाने आरोपी उसके घर आया था। घर में अकेला पाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर जमकर मारपीट की। चौमूं थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांए ACP (चौमूं) कैलाश जिदंल कर रहे है। पुलिस ने बताया कि चौमूं निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पति के साथ यहां रहती है। आरोप है कि आरोपी राकेश कुमार चौमूं स्थित एक शॉप पर काम करता है। 29 अगस्त को पति अपने काम पर लग थे। आरोपी राकेश पति का परिचित बताकर मिलने आया। पति के घर पर नहीं होने का पता चलने पर अंदर घुस आया। घर में विवाहिता को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट कर रेप किया। किसी को बताने पर पति को जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी पीड़िता दो दिन तक बात को दबाए बैठी रही। इसके बाद उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने चौमूं थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।



