प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने ली समीक्षा बैठक

ram

जोधपुर। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जोधपुर जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने जोधपुर जिले से संबंधित तमाम बजट घोषणाओं के कामों में रफ्तार लाए जाने के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा है कि इनके प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही समयबद्धता और गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखें। प्रभारी सचिव ने शनिवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की विभिन्न विभागों की प्रगति की जानकारी ली और इन्हें मूर्त रूप देने के लिए गति लाने के निर्देश दिए। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के संबंध में भूमि आवंटन/उपलब्धता/चिन्हीकरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकता में है और प्रदेश स्तर पर इसकी नियमित मोनिटरिंग की जा रही है।

प्रभारी सचिव ने जिले से संबंधित समसामयिक विषयों, पेयजल प्रबन्धन, राइजिंग राजस्थान के एमओयू क्रियान्वयन, फार्मर्स रजिस्ट्री कैंप आदि बिन्दुओं पर भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले में पेयजल प्रबन्धन के आपातकालीन प्लान की समीक्षा करते हुए पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने राइजिंग राजस्थान अंतर्गत जिले के एमओयू की प्रगति की समीक्षा कर संबंधितों को निर्देश दिए कि इन्हें श्रेणीवार चिन्हित कर हितधारकों से नियमित संवाद स्थापित करें ताकि उपयुक्त मॉनिटिंरिंग सुनिश्चित हो।

फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने अधिक से अधिक किसानों के पंजीयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। उन्होंने शिविर के दौरान आ रही तकनीकी समस्याओं पर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम ( उत्तर – दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालाचीनामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ऋषिराज सिंह , अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *