जिस दिन पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में मासूम लोगों का धर्म पूछ कर हिंदुओं को गोली मारी थी और मुसलमानों को छोड़ दिया था, इसके पीछे का मतलब भी साफ था कि भारत के हिंदू-मुस्लिमों की एकता को भंग किया जाए और सांप्रदायिक दंगे भड़काए जाएं। पाकिस्तान की सेना को भारता का बढ़ता कद पच नहीं रहा था इसी वजह से दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति हो जाए और भारत की अर्थव्यवस्था फिर से ध्वस्त हो जाए। जनरल मुनीर की यही चाहत थी। पहलगाम हमले का भारत ने अब बहुत ही सटीक तरह से बदला ले लिया है। ऐसे में अब पाकिस्तान आतंकियों की लाश पर आसूं बहाकर उन्हें मासूमों की लिस्ट में शामिल करके दुनियाभर की मीडिया के सामने बेचारा बनेगा।
इसकी शुरूआत भी पाकिस्तान ने कर दी है। पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें शेयर करके लोगों को भड़काना शुरू कर दिया है। ऐसे में पीआईबी ने एक अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि ‘आने वाले दिनों में आपका सोशल मीडिया पाकिस्तान प्रायोजित दुष्प्रचार से भर जाएगा।हर जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच करना महत्वपूर्ण है। अगर आपको कोई संदिग्ध सामग्री मिलती है, खास तौर पर भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित या मौजूदा स्थिति से संबंधित कोई जानकारी, तो इसकी रिपोर्ट #PIBFactCheck पर करें। पीआईही फेक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर एक नंबर और मेल भी दिया है और आग्रह किया है किसी तरह की फेक, संदिग्ध सामग्री अगर आपको भेजी जाती है तो आप इस नंबर पर उसे भेज सकते हैं और उसकी प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं।