जैसलमेर। जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवश्यक सेवाओ के साथ ही बजट घोषणाओं की प्रगति की सप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बजट घोषणाओं की समय पर करें क्रियान्विति
जिला कलक्टर सिंह ने बैठक में विभागवार बजट घोषणा 2024-25 की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं में क्रियान्विति समय पर सुनिश्चित करावें एवं इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने परिवर्तित बजट के तहत घोषित कार्याे को समय पर पूरा कराने एवं जो अभी चालू नहीं हुए है उनको भी शीघ्र ही प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में अधिकांशत में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी किसी विभाग में भूमि आवंटन करवानी बाकी हो तो तत्काल ही भूमि आवंटन की कार्यवाही करवा दें एवं इस कार्य में शिथिलता नहीं बरतें।
सम्पर्क पोर्टल से परिवादियों को दें राहत
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें। उन्होंने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि 61 दिवस से 180 दिवस तक के प्रकरण बकाया है उनको निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंने कहा कि परिवेदना निस्तारण के मामलों में संतुष्टि प्रतिशत को भी बढ़ाएंॅ। उन्होंने एल-1 व एल-2 स्तर पर एक भी प्रकरण बकाया नहीं रहे यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
पेंशनर्स का शत-प्रतिशत करायें भौतिक सत्यापन
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रुप से बेहतरीन बनी रहे, इसकी गंम्भीरता से प्रभावी मॉनेटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभागों के नलकूपों को शीघ्र हीं विद्युतीकृत कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिले में पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पेंशनर्स का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें।
कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें
उन्होंने बैठक के दौरान सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत बकाया कार्याे के पूर्णता प्रमाण-पत्र की विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य पूर्ण हो गये है, उनका पूर्णता प्रमाण-पत्र शीघ्र ही जिला परिषद में प्रस्तुत कर दें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।
चार दीवारी का करायें निर्माण
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान चार दीवारी रहित विद्यालयों की चर्चा करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि जिन विद्यालयों की चार दीवारी निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करावें एवं इन कार्याे को ग्रामपंचायत के माध्यम से पूर्ण करावें। इसके साथ ही शौचालय रहित विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण करवाने, आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्षन व पंखे उपलब्ध



