धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के क्रियान्विति बैठक

ram

उदयपुर। उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा साफ और स्पष्ट है कि जनजातीय क्षेत्र का समग्र विकास होना चाहिए। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के जरिए उदयपुर संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास के कार्य करवाए जा सकते हैं। इसमें धन की कोई कमी नहीं है। जिला स्तरीय अधिकारी जनजातीय विकास के लिए आउट ऑफ बॉक्स सोचें।
सांसद डॉ रावत गुरुवार को जिला परिषद सभागार में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

वंचित गांवों को मिले लाभ
सांसद डॉ रावत ने कहा कि अभियान के तहत जिस भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है उसे रोल मॉडल बनाएं। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के 1 हजार से अधिक गांवों को इस अभियान के तहत चिन्हित किया गया है। ऐसे में विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की विस्तृत कार्य योजना तैयार करें और आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि वंचित गांवों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन आधारभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहें एवं दूर दराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का भी शीघ्र समाधान हो। इस दौरान सांसद ने पीएम आवास, सड़क, पेयजल, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जताई नाराजगी
सांसद डॉ रावत ने फिजिकल कनेक्टिविटी, उज्ज्वला योजना, समग्र शिक्षा अभियान में हॉस्टल निर्माण के स्थान पर नहीं होने, यह योजना अन्य योजनाओं से भिन्न है की जानकारी नहीं होने जैसे कार्यों में तैयारी नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *