नेतृत्व क्षमता व मॉनिटरिंग स्कील का बेहतर उपयोग कर आमजन से जुड़े कार्यों का क्रियान्वयन करें : जिला कलक्टर

ram

झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अपनी नेतृत्व क्षमता व मॉनिटरिंग स्कील का बेहतर उपयोग कर आमजन से जुड़े कार्यों का क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हमें सभी संसाधन व अधिकार दिए गए हैं उनका इस्तेमाल करें और आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी उनके विभाग से जुड़ी भूमि आवंटन की मांग होने पर प्रस्ताव बनाकर दें अन्यथा कोई मांग नहीं होने की स्थिति में लिखित में प्रस्तुत करें। इसी प्रकार अगर किसी विभाग के जर्जर एवं नकारा भवन को ध्वस्त कराना हो तो उसका भी प्रस्ताव बनाकर दें और अविलम्ब उसे गिराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की जमीन अथवा भवन पर अतिक्रमण है तो उसकी सूची भी प्रदान की जाए ताकि उस पर भी प्रभावी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटवाया जा सके।
जिला कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि अधिग्रहण करने के पश्चात् नामान्तरण से शेष बची भूमि को सिंचाई विभाग के नाम नामान्तरण खुलवाने की शीघ्र कार्यवाही करें। साथ ही अब तक भूमि अधिग्रहण कर कितने लोगों का मुआवजा स्वीकृत किया गया एवं उसमें से कितने लोगों को भुगतान हो चुका है इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिंचाई विभाग से संबंधित पीडीआर एक्ट के तहत कई वर्षों से लम्बित चले आ रहे प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सहकारी समितियों पर पैक्स के गठन की समीक्षा की एवं समस्त 254 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिला कलक्टर ने राजकीय कार्यालयों के बिजली के बकाया बिलों की राशि जमा कराने के निर्देश देते हुए सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने राजकीय कार्यालयों के बिजली व पानी के बिल प्रत्येक माह समय पर जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि उच्च स्तर से आने वाले किसी भी प्रकार के पत्र का कम से कम समय में प्रतिउत्तर देना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले में आमजन से जुड़ी शिकायतों एवं समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का ही परिणाम है कि झालावाड़ जिला सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण में राज्य में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए इसलिए आमजन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं कम से कम समय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए जिले को राज्य में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करें।
इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक फाइलों को ई-फाईल सिस्टम के माध्यम से चलाने एवं लाइ्टस पोर्टल पर लम्बित चल रहे प्रकरणों में तय समय पर कोर्ट में उसका जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *