आईएमएनसीआई का प्रशिक्षण हुआ समाप्त : डॉ. वी. आर. चौधरी

ram

बालोतरा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बालोतरा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ऑफिसर का पांच दिवसीय आईएमएनसीआई का प्रशिक्षण 17 मार्च से 21 मार्च 2025 तक होटल मिलन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक डॉ. हेमाराम डोगियाल, डॉ. प्रदीप, मदनलाल जीनगर नर्सिंग ट्यूटर एवं सुरेन्द्र सिंह नर्सिंग ट्यूटर ने प्रशिक्षणार्थियों को 0 से 5 साल के बच्चों में होने वाली बीमारियों जैसे निमोनिया, पीलिया, मीसल्स, डायरिया, अनीमिया, कुपोषण आदि के उचित प्रबंधन तथा टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी. आर. चौधरी एवं आरसीएचओ डॉ. ताराचंद के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बताई गई जानकारियों से आप अपने केंद्र पर मरीजों को लाभ देवे। तभी प्रशिक्षण सार्थक होगा। साथ ही विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ताराचंद ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह, डॉ. रोहिताश भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदनलाल जीनगर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *