आईएचआईपी पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

ram

धौलपुर। चिकित्सा विभाग द्वारा समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत आईएचआईपी पोर्टल का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को ग्रामीण उद्यम शाला बिजौली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्म सिंह मीणा ने जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु पोर्टल के माध्यम से रिपोर्टिंग के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी संस्थान प्रभारी को नियमबद्ध रूप से नियमित रिपोर्टिंग करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने बताया के आई एच आई पी पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक रोग निगरानी कार्यक्रम है जिसके तहत समस्त चिकित्सा संस्थानों और उपकेंद्रों की रियल टाइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रेषित की जाती है जिसका एनालिसिस कर भविष्य में होने वाले आउटब्रेक का अलर्ट प्राप्त होता है और उनका समय रहते प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ अखिलेश गर्ग ने आईएचआईपी पोर्टल में एंट्री के दौरान प्रयुक्त होने वाले एस, पी तथा एल फॉर्मेट के बारे में प्रतिभागियों को विस्तृत समझाया एवं रिपोर्टिंग के तरीके पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. गौरव अरोड़ा द्वारा सभी संस्थान प्रभारी को जहरीले एवं सामान्य सांपों के बारे में अंतर समझाए और सर्प काटने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर किए जाने वाले उपचार तरीकों के बारे में विस्तार रूप से समझाया। कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष में आईएचआईपी पोर्टल पर उत्कृष्ट रिपोर्टिंग करने वाले चिकित्सा संस्थानों बसेड़ी, मनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महू गुलावली, सेवर, हाउसिंग बोर्ड पीएससी तथा उपकेंद्र निदेरा कला, शंकरपुरा, ताजपुरा, गोलारी तथा सहजपुर को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव मीना, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिओम गर्ग, राजेंद्र कौशिक सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *