उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित मानव मंदिर में शनिवार को दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) वितरण एवं शल्य चिकित्सा के निःशुल्क शिविर का उद्घाटन हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के दिव्यांगजन एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। शिविर में मुख्य अतिथि – पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा व जिला कलेक्टर नमित मेहता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा व गिर्वा की उपखण्ड अधिकारी सोनिका कुमारी थी।
अतिथियों ने लाभार्थी दिव्यांगजन से बातचीत के साथ ही संस्थान में कैलिपर व कृत्रिम अंग कार्यशाला, मूकबधिर बच्चों का हस्तशिल्प, फिजियोथेरेपी केंद्र आदि का अवलोकन किया।
आरम्भ में संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल, पलक अग्रवाल ने पगड़ी उपरना स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। आई जी रमेश मीणा व जिला कलेक्टर मेहता ने संस्थान की निःशुल्क एवं समर्पित सेवाओं की सराहना करते हुए कहा की राज्य सरकार भी दिव्यांगजन के सशक्तिकरण की दिशा में कई योजनाओं का संचालन कर रही है। उसी दिशा में संस्थान की सेवाएं भी मील का पत्थर है। उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जाहिर की कि इस प्रकार की सेवाओं को समाज का पूर्ण समर्पण व सहयोग मिल रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने कई लाभांवित रोगियों से आप बीती भी जानी। अध्यक्ष अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया तथासंयोजन महिम जैन ने किया।

आईजी और जिला कलेक्टर ने देखी नारायण सेवा
ram


