नई दिल्ली। भारतीय नारी सिर्फ साड़ी में ही सुंदर दिखती हैं। जब केजुअल्स की बात आती है तो कंफर्टेबल और स्टनिंग भी लगना है, तो हम सभी के मन में कॉटन साड़ी पहनने का ख्याल आता है। कॉटन की सिंपल साड़ी हमेशा से खूबसूरत लगती है। लेकिन कुछ महिलाएं कॉटन साड़ी को सिर्फ डेलीवियर के तौर पर पहनती है। अब अपनी सिंपल साड़ी को बना सकते हैं शानदार। किसी भी पार्टी या फंक्शन में इन साड़ियों को आप जरुर पहन सकते हैं। कई बार होता है कि लड़कियां पार्टी या फंक्शन के लिए कॉटन की साड़ी नहीं पहनती क्योंकि वो कम ग्लैमरस लगती है। अगर आप सिंपल कॉटन साड़ी को स्मार्ट तरीके से पहनेंगे तो आप भी पार्टी रेडी बन सकती हैं। आइए आपको कुछ अमेजिंग हैक्स बताने जा रहे हैं।
ब्लाउज डिजाइन के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करें
सिंपल सी साड़ी को आप पार्टी रेडी बना सकते हैं। आप अपने ब्लाउज के डिजाइन के साथ कुछ एक्सपेरिमेंटल जरुर करें। ब्लाउज के फ्रैबिक से लेकर नेकलाइन व स्टाइल का खास बनाया जा सकता है। कॉटन साड़ी के साथ आप रेशम, ब्रोकेड, सीक्वेंस या एंब्रायडिड ब्लाउज को पहन सकते हैं। ब्लाउज के नेकलाइन में आप डीप बैक से लेकर बोट नेक, केप स्लीव्स डिजाइन को स्टाइल करें।
ज्वैलरी वियर करें
सिंपल सी कॉटन साड़ी के साथ आप स्टेटमेंट ज्वैलरी जरुर पहनें। स्टेटमेंट ज्वैलरी आपके स्टाइलिंग को जबरदस्त बना देगी। कॉटन की साड़ी के साथ सबसे ज्यादा ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी बेहद प्यारी लगती है। जरा हटके लुक चाहते हैं, तो आप कुंदन और पोल्की ज्वैलरी को पहन सकते हैं।
ड्रेपिंग में अलग ट्विस्ट दे सकते हैं
अगर साड़ी लुक को धांसू बनाना है तो आप ड्रेपिंग पर भी ध्यान दें। सिंपल कॉटन साड़ी को ड्रेप बेहतर ढंग से कर सकते हैं। यूनिक स्टाइल से ड्रेप करना आपके स्टाइल को चेज कर सकता है। आप कॉटन साड़ी के साथ बेल्ट स्टाइल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पल्लू को करीने से प्लीट करके पिन करती हैं तो इससे आपको एक सलीकेदार लुक मिलता है।