स्वास्थ्य सूचकांको में पिछड़े तो होगी कार्रवाई:- सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी

ram

बालोतरा। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी ब्लॉक की रैंकिंग की जाएगी। इसके लिए नए सिरे से बैठक आयोजित कर कार्य किया जायेगा। विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आधार पर निर्धारित मानकों की सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पालना सुनिश्चित करनी होगी। प्रदर्शन औसत स्तर से नीचे होने पर संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने कही।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी ब्लॉक स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी के स्तर को और बेहतर बनाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रोहिताश ने एनसीडी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आगामी सप्ताह में कार्य सुधारने के निर्देश दिए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने एनसीडी रिपोर्ट व अन्य कार्यक्रम पर बिन्दु वार समीक्षा की उक्त बैठक में समस्त बीसीएमओ व एनसीडी समन्वयक घनश्याम जाटव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *