तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत महात्मा गांधी द्वारा दिखाये गये अहिंसा के मार्ग पर चलता है, लेकिन देश के वीर सैनिकों में जरूरत पड़ने पर रातों-रात पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने की क्षमता भी है।‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर सैनिकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए यहां एक रैली में उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय हमारे जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं।रेड्डी ने कहा कि चुनाव के दौरान देश में राजनीति तेज हो जाती है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारे बहादुर सैनिक चाहें तो वे रातों-रात पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा सकते हैं… हम शांतिप्रिय हैं। हम महात्मा गांधी के उत्तराधिकारी हैं। हमने शांतिपूर्ण तरीकों से अंग्रेजों को हराया। हमारे देश, हमने आपके देश (पाकिस्तान) को भी आजादी दिलाई।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह मत भूलो कि हम तुम्हें (पाकिस्तान) दुनिया के नक्शे से मिटा सकते हैं।’’ रेड्डी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद नहीं होगा और आतंकवादियों को सबक सिखाना ही होगा। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे किसी भी देश को माफ नहीं करेगा जो आतंकवादियों (भारत के खिलाफ) का समर्थन करता है।



