‘इंडी अलायंस अगर सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं, पूरे देश में लग जाएगा लालू जैसा जंगलराज’, विपक्ष पर Amit Shah का बड़ा हमला

ram

बिहार के उजियारपुर में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित किया। भाजपा ने यहां से केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंन अपने संबोधन में कहा कि अभी-अभी बिहार के वंचितों के, पिछड़ों के, दलितों के नेता कर्पूरी ठाकुर जी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘भारत रत्न’ देकर जननायक भारत रत्न बनाने का काम किया है। कर्पूरी ठाकुर जी ने जीवन की अंतिम सांस तक गरीबों-पिछड़ों के लिए काम किया।
अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने मैथिली भाषा को सम्मान देने की मांग की थी और अटल जी ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में स्थान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नीट, मेडिकल और एम्स के दाखिलों में पिछड़ा समाज और अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण दिया। और पिछड़ा समाज के आरक्षण पर डाका डालने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। उन्होंन दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी और रातों रात सारे मुस्लिम समाज को, पिछड़ेपन का सर्वे किए बगैर पिछड़ा घोषित कर दिया और पिछड़े समाज का 5 प्रतिशत आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया।
भाजपा नेता ने कहा कि कल झारखंड में इंडी गठबंधन के मंत्री के सचिव के नौकर के यहां से 30 करोड़ रुपये मिले। इसके 2 महीने पहले कांग्रेस सांसद के यहां से 350 करोड़ रुपया मिला, इससे कुछ समय पहले ममता बनर्जी के मंत्री के घर 51 करोड़ रुपया मिला। उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस अगर सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं, पूरे देश में लालू जैसा जंगलराज लग जाएगा। कुशवाहा समाज को भी लालू जी ने हमेशा अपमानित किया। मोदी जी ने उपेन्द्र कुशवाहा जी को आगे बढ़ाया और सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया। कुशवाहा समाज को आगे बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *