समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन को कुछ भी होता है तो इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एक छिपी हुई ताकत को बढ़ावा दे रहे हैं जो लोगों को अपमानित कर रही है और विपक्षी आवाजों को निशाना बना रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर रामजी लाल सुमन (सपा सांसद) या किसी सपा नेता के साथ कोई घटना होती है तो उसके लिए खुद सीएम जिम्मेदार होंगे। क्योंकि सीएम ने खुद उस संगठन को अपना आशीर्वाद दिया हुआ है, जितने भी लोग आप वहां देख रहे हैं।
अखिलेश ने आगे कहा कि हमें जाति की बात नहीं करनी चाहिए लेकिन हम यहां जाति कनेक्शन देख सकते हैं। सीएम खुद इन सबको बढ़ावा दे रहे हैं। हिटलर के जमाने में फौजी होते थे। इसी तरह इन्होंने एक छिपी हुई भूमिगत सेना तैयार कर रखी है जो समय-समय पर लोगों का अपमान कर रही है। यह टिप्पणी आगरा में सुमन के आवास पर करणी सेना के सदस्यों द्वारा किए गए हमले के मद्देनजर आई है। पिछले महीने, संगठन ने संसद में सुमन के बयान का विरोध किया था, जिसमें उन्होंने राजपूत राजा राणा सांगा को “देशद्रोही” कहा था।

‘अगर सपा सांसद सुमन को कुछ हुआ तो CM होंगे जिम्मेदार
ram


