औषधि दुकानों पर अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निलंबन की करें कार्यवाही : डीएम

ram

धौलपुर। जिला स्तरीय नार्को कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने औषधि निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के सहयोग से जिले में संचालित मेडिकल स्टोर पर संयुक्त कार्यवाही करें एवं निरीक्षण के दौरान दवा की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी करते हुए लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को जिले में नशा मुक्ति अभियान का संचालित करने के निर्देश दिए एवं नशा मुक्ति भवन निर्माण कार्य में गति प्रदान करते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नशा मुक्ति कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार कर आमजन को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी आमजन को प्रदान करने के लिए निर्देशित दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में अवैध चिकित्सालय संचालन करने वाले एवं झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में मृत्यु होने पर इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए चिकित्सकों को पाबन्द किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में मादक पदार्थों के उपयोग एवं भण्डार को रोकने के लिए सभी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए आमजन को मादक द्रव्यों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराए एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर संबंधित विभाग नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के भण्डारण व क्रय-विक्रय की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। अवैध मादक द्रव्यों के क्रय-विक्रय में लिप्त व्यक्तियों की सूचना पुलिस को मौखिक अथवा लिखित रूप में दें जिससे पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की जा सके। जिले में ड्रग्स विभाग द्वारा मेडिकल स्टोरों की नियमित जांच करें। उन्होंने कहा कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में कफ सीरप बनाने की फैक्ट्री संचालित है उसका निरीक्षण करते हुए स्टॉक भी देखे। फैक्ट्री द्वारा कितनी मात्रा में थोक एवं खुदरा आपूर्ति की जा रही है इसका सतत निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट धौलपुर साधना शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालयों में कार्यदिवस के दौरान नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों को रोकने हेतु पोस्टर व बैनर रैली निकालकर जन चेतना जागरूक की जा सकती है।
बैठक में उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडी भगवत शरण त्यागी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनीराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्म सिंह मीणा, औषधि निरीक्षक अनुभव शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *