टोंक। निवाई उपखंड के ग्राम गोपालपुरा (नटवाड़ा) में लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज की मूर्ति स्थापना समारोह 30 मई से दो दिवसीय होगा। यह जानकारी देते हुए रामकिशोर बैरवा गोपालपुरा ने देते हुए बताया कि वेदांता आचार्य मुनिवर संत बीरम देव जी महाराज चांपानेरी, जिला अजमेर के सान्निध्य में कार्यक्रम होगा।
पहले दिन 30 मई शुक्रवार को गणेश स्थापना और रामायण पाठ होगा। इसके बाद कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें 101 महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीतों के साथ विद्यालय भवन से मंदिर तक जाएंगी। रात्रि 9 बजे से संपूर्ण रात्रि सत्संग होगा। दूसरे दिन 31 मई शनिवार को सुबह बाबा रामदेव जी की मूर्ति को गाजे-बाजे के साथ गांव की परिक्रमा करवाई जाएगी। फिर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति स्थापना होगी। इसमें संत, गणमान्य नागरिक और अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद हवन यज्ञ होगा। कार्यक्रम में निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा, कमल बैरवा, डीसी बैरवा (दौसा), रामावतार बैरवा (चाकसू), अशोक बैरवा (खंडार) सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

बाबा रामदेव मंदिर में मूर्ति स्थापना, दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे
ram


