आईसीएसआई सीएस दिसंबर परीक्षा की तारीखें घोषित

ram

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) नेसीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2025 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यह एग्जाम 22 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर 2025 तक एक पाली में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का टाइम टेबल आप आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

31 जुलाई तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दोनों परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी। अगर आप केवल एक ग्रुप से परीक्षा देना चाहते हैं, तो 31 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दोनों ग्रुप के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मई 2025 थी।

जून परीक्षा और रिजल्ट अपडेट
गौरतलब है कि 8 जून 2025 को आईसीएसआई ने सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षा आयोजित की थी। इसमें पास होने के लिए उम्मीदवारों को कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होते हैं। सफल अभ्यर्थी अब सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2025 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षा का रिजल्ट भी आईसीएसआई द्वारा घोषित किया जाएगा। इसकी तारीख 25 अगस्त 2025 दोपहर 2 बजे निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स icsi.edu पर जाकर लॉगिन डिटेल्स डालकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले ICSI की वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
होमपेज पर “ICSI CS December 2025 Time Table” लिंक पर क्लिक करें।
डेटशीट PDF फॉर्म में स्क्रीन पर दिखाई देगी।
अब इसे चेक करें और डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *