उदयपुर। समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक (पोषाहार) चांदमल वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार बड़गांव में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्यालय महिला पर्यवेक्षकों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण र्ट्रेकर पर चर्चा के दौरान अतिरिक्त निदेशक ने वृद्धि निगरानी एवं गृह भ्रमण में कम उपलब्धि के लिए प्रगति में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। वर्मा ने पोषण र्ट्रेकर पर आंगनवाडी केन्द्रों से संबंधित सूचना नियमित प्रतिदिन अपडेट करने एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत संचालित पोषण ट्रेकर एप्प पर अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण करा समस्त प्रकार की सूचना इन्द्राज करवाने की बात कही और कम प्रगति वाली परियोजनाओं को आधार सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु पाबन्द किया।
उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के भी आधार वेरिफिकेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जावे। इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना एवं पीएमएमवीवाई योजना पर चर्चा के दौरान अतिरिक्त निदेशक ने आगामी 15 दिवस में योजनान्तर्गत समस्त लम्बित प्रकरणों को क्लियर करने के निर्देश दिए।
बैठक में वर्मा ने जिले में संचालित आईजीएमपीवाई; प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रगति पर चर्चा कर पात्र लाभार्थी को समय पर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषाहार आपूर्ति एवं वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो, प्राप्ति के अनुरूप ही क्यूआर कोड स्केन करके पोषाहार प्राप्ति की ऑनलाइन रसीद कार्यकर्ता द्वारा जनरेट करना सुनिश्चित करें। जिन परियोजनाओं में पोषाहार के गोदाम है वहां प्रतिमाह बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किए जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
वर्मा ने कहा कि उड़ान योजना के तहत् सेनेटरी नेपकिन्स की आपूर्ति एवं वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो, प्राप्ति के अनुरूप चालान से मिलान करते हुए ही रिवर्स एन्टी्र्र की जाए। लाभार्थियों को वितरण के समय रजिस्टर संधारण व्यवस्थित रूप से करने के लिए कार्यकर्ताओं को पाबन्द करने के भी निर्देश दिए।
आईसीडीएस अतिरिक्त निदेशक वर्मा ने ली सीडीपीओ व एलएस की बैठक
ram


