आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जो रूट ने किया तख्तापलट, बने विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज

ram

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया है। रूट ने लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ा, वह 888 रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान उठते हुए आठवीं बार टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, रूट के हमवतन हैरी ब्रूक को दो स्थान का नुकसान हुआ है। ब्रूक 862 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क चुके हैं। ब्रूक पिछले हफ्ते टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। जो रूट ने तीसरे टेस्ट में 104 और 40 रनों की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मेजबान टीम पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर चुकी है। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (816 रेटिंग) भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। लॉर्ड्स में 72 और नाबाद 61 रनों की पारी की बदौलत भारत के रवींद्र जडेजा पांच स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 100 और 39 रनों की पारी की बदौलत पांच स्थान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *