चूरू ने जो मान सम्मान दिया उसे मैं आजीवन नहीं भूल पाउंगा-राठौड़

ram

चूरूः भाजपा के चुरू विधानसभा प्रत्याशी हरलाल सहारण ने अपना नामांकन नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में षनिवार को एसडीएम कार्यालय में दाखिल किया। नामांकन से पूर्व पारखों के नोहरे में विशाल जनसभा की गई। सभा को संबोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि चूरू की जनता ने जो मान सम्मान और प्यार पिछले चालीस वर्षाे से मुझे दिया है उसको मैं आजीवन नहीं भूल पाउंगा। वही प्यार मेरी जमा पंुजी है। उन्हांेने कहा कि पार्टी के आदेष पर वे तारानगर चुनाव लड़ने गये हैं परन्तु चूरू से अपने हनुमान हरलाल को चूरू के विकास की जिम्मेदारी देकर जा रहा हूं और हरलाल सहारण एक सामान्य गरीब किसान के घर में पैदा होकर आज आपका आर्शिवाद लेने के लिए आपके बीच में हैं। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई थी तब से लेकर पिछले पांच सालो में इस सरकार ने झुठे और थोथे वादांे के अलावा जनता के लिए कुछ नहीं किया है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण ने कहा कि में चोबीस धंटे आपके बीच रहने वाला कार्यकर्ता हूं। मैं आपको विष्वास दिलाता हूं कि आपके मान-सम्मान को कभी ठेस नहीं पहंुचाउंगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पांच साल में केवल कुछ दिनों के लिए चुनाव लड़ने के लिए आते हैं जबकि हम हर समय आम जनता के बीच रहकर सेवा करते हैं। इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वां ने सभी लोगों से अपील की कि वे हरलाल सहारण को भारी बहुमत से विजयी बनाकर राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत में भेजें, जिससे चूरू का विकास हो सके। उन्होंने सहारण को एक सच्चा जन सेवक बताते हुये कहा कि पिछले कई वर्षाें से यह आम जनता के बीच सेवा कार्यांे से जुड़े हुये हैं।

कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता पराक्रम राठौड़, प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रदेश मंत्री एसी मोर्चा सीताराम लुगरिया, जिला प्रमुख वन्दना आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, ओम सारस्वत, गौरीशंकर मण्डावेवाला, बसंत शर्मा, पूर्व सभापति विजय कुमार शर्मा, मुरलीधर शर्मा, रतननगर चेयरमेन निकिता गुर्जर, प्रधान दीपचन्द राहड़, पूर्व प्रधान विक्रम कोटवाद, उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, उधोग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक दौलत तंवर, जिला महामंत्री नरेन्द्र कंवल, भास्कर शर्मा, जिला आईटी संयोजक रमेश शर्मा, जिला आईटी सहसंयोजक सुरेश मिश्रा, फतेहचन्द सेती, विमला गढ़वाल, मोहन गढ़वाल, नरेन्द्र काछवाल, सुभाष जांगिड़, किशन आसेरी, दिनेश शर्मा, विजय शर्मा, के.के. महर्षि, असलम डायर, मेधराज भार्गव, ममता जोशी, राकेश दाधीच, भंवर गुर्जर, हरिराम चोपड़ा, रवि आर्य, सुनील खटीक, निरंजन सैन, श्रीराम शर्मा, राजेश माटोलिया, जंगशेर खान, सम्पत सिंह राठौड़, रामोतार लोहिया, सीपी खत्री, संजीव वर्मा, गोगराज सैनी, ओमसिह शेखावत, जुगल पाण्डे, भागीरथ सैनी, लिलाधर शर्मा, नारायण बेनीवाल, संदीप पाटील, निरज गौड़, मुरलीधर सैनी पूर्व वाईस चेयरमेन, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशीला सहारण, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, पवन गुर्जर, संतोष मेघवाल, मोनिका, इन्द्रा सैनी, इन्द्रा राजपुरोहित, मोनिका शर्मा, कोशल्या, सुमित्रा, मैना दर्जी, सरिता जोशी, अनिता जोशी, मनोज तंवर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हेमसिंह शेखावत व अभिषेक चोटिया ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *