आई स्टार्ट प्रोग्राम कार्यशाला आयोजित

ram

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित इंडियन टीटी कॉलेज में मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार के ‘आई स्टार्ट प्रोग्राम‘ के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुणा सहगल ने कहा कि आई स्टार्ट जैसे प्रोग्राम की पहल न केवल छात्राओं को आवश्यक कौशल से लैस करती है, बल्कि उन्हें अग्रणी बनने के प्रेरणा भी देती है। आयोजन के प्रति अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि उद्यमिता आर्थिक विकास की रीढ़ है। उन्होंने इस सत्र का आयोजन कर छात्राओं को अमूल्य अवसर प्रदान करने के लिए विभाग की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे अपने विचारों को साझा कर इस मंच का पूरा लाभ उठाएं। इस तरह का कार्यक्रम उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मनु विजय ने छात्राओं को आई स्टार्ट प्रोग्राम की महत्ता और इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘आई स्टार्ट प्रोग्राम‘ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। उन्होंने छात्राओं को आई स्टार्ट प्रोग्राम के तहत मिलने वाले अवसरों, जैसे फंडिंग, मेंटरशिप, नेटवकिर्ंग, को-वकिर्ंग स्पेस के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। सुशील कुमार ने छात्राओं को कंपनी फार्मेशन पर विस्तार से चर्चा की ।

आउटरीच सत्र में डोमेन एक्सपर्ट सुशील कुमार शर्मा, जूनियर डोमेन एक्सपर्ट मुहम्मद शाहरुख, हेमलता तंवर, विष्णु राम हुडा एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *