जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। उपचुनाव को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की पहली परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। टिकट वितरण से लेकर नामांकन सभाओं में बीजेपी आगे नजर आई है। सभी जगह प्रदेशाध्यक्ष और सीएम भजनलाल शर्मा ने एक साथ मंच साझा किया है। तस्वीरों के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि प्रदेश में सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल है, लेकिन पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की भूमिका इन चुनावों में क्या होगी। यह सवाल बना हुआ है।
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा दौसा से अपने भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में संगठन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने किरोड़ी के दबाव के चलते उनके भाई को टिकट दिया है। एक ही परिवार में तीसरा टिकट देने से पार्टी परिवारवाद के आरोपों में भी घिर गई है। इन सभी सवालों पर मदन राठौड़ ने भास्कर से खास बात की। उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा और वे भाइयों की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी माना कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कभी उपेक्षा नहीं हुई है।