
दौसा – दौसा सदर थाना क्षेत्र के लोटवाडा में पति के द्वारा पत्नी की हत्या के बाद खुद ने भी विषाक्त का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। एएसपी दिनेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते बताएं कि मंगलवार को सुबह दौसा पुलिस कंट्रोल रूम पर मृतका अनीता गुर्जर के देवर ने सूचना दी की मृतका अनीता के पति जयप्रकाश गुर्जर ने आपसे कहासुनी को लेकर सोमवार की रात अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और आरोपी मृतक जयप्रकाश गुर्जर का घटनास्थल के पास नदी में मृत अवस्था में शव मिला। सुचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस के द्वारा जयप्रकाश के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर तलाश की तो उसका शव नदी में पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि प्रथम द्रष्टा जय प्रकाश ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके उसे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर दौसा जिला अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया। जहां पंचनामे की कार्रवाई के बाद दोनों के शव को परिजनों के सुपुर्द किया।
पति जयप्रकाश गुर्जर ने पत्नि की हत्या के बाद किया सुसाइड,
ram


