विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर 27 नवंबर को

ram

सवाई माधोपुर। आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर द्वारा विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर 27 नवंबर को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय (आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष) फलोदी में आयोजित किया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय शंकर बैरवा ने बताया कि शिविर में डॉ. विजेन्द्र सिंह मीना द्वारा सर्जन-पाइल्स, फिस्टूला, गुदा रोग के रोगियों की जांच कर उन्हें आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता बसवाल द्वारा महिलाओं की सफेद पानी, मासिक धर्म और गर्भाशय से संबंधित बीमारियों का आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।
शिविर प्रभारी डॉ. राधेश्याम गंगवाल ने बताया कि शिविर में पेट के रोग, त्वचा के रोग दाद, खाज, खुजली, गठिया, बाय, जोड़ो में दर्द, पुराना जुकाम, बुखार, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, फैटी लिवर, मानसिक रोग, अस्थमा, पथरी सहित अनेक बीमारियों का परामर्श और औषध दी जाएगी।
उपनिदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की जनता में आयुर्वेद और योग के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में आने वाले आमजन और रोगियों के आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष फलौदी में हर्बल गार्डन बनाया गया हैं जिसमे विभिन्न प्रकार के 20 के लगभग आयुर्वेद औषधियों को लगाया गया है जिनका आमजन द्वारा अवलोकन किया जा सकता है और उनके उपयोग और प्रयोजयांग की जानकारी डॉ. विजय शंकर बैरवा द्वारा प्राप्त की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *