नई बस में आग कैसे लगी, यह जांच का विषय : गहलोत

ram

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर हुए भीषण बस अग्निकांड काे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए हैं। गहलोत कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है, जहां 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई यात्री गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। यह जांच का विषय है कि आखिर नई बस में आग कैसे लगी और इतने कम समय में लपटें पूरी बस में कैसे फैल गईं।

हादसे के बाद बुधवार सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए गहलोत ने दर्दनाक त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत बुरा हादसा हुआ है। इससे पहले दूदू के पास हादसा हुआ था। जैसलमेर में 20 लोग मारे गए, लोग वेंटीलेटर पर हैं। बहुत ही दुखद घटना है और मेरे ख्याल से तो ये तो जांच का विषय भी है कि नई होने के बावजूद बस में आग लगी क्यों। मैने सुना कि दस दिन पहले ही बस खरीदी थी। ऐसे वक्त में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए, बकायदा कंपनी में कंप्लेंट करनी चाहिए कि एक्सीडेंट भी नहीं हुआ और ये हादसा हुआ क्यों। शायद आग लगते ही जो दरवाजे भी लॉक हो गए। सरकार को बाकायदा कंपनी से बात करके इसकी जांच करवानी चाहिए।

अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी तक भाजपा का कैंडिडेट डिक्लेयर नहीं होने पर रिएक्शन देते हुए गहलोत ने कहा पार्टी अब तक अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, ‘क्या अब बीजेपी का उम्मीदवार भी हम तय करेंगे?’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की पूरी तैयारी है और यह चुनाव कांग्रेस जीतेगी। दमखम के साथ में हमारा उम्मीदवार मैदान में उतर चुका है, हम आज वहीं जा रहे हैं फार्म भरेंगे। वहां रैली भी होगी, हमारा काम तो शुरू हो गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि महागठबंधन जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा आईआरसीटीसी मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप तय होने के समय पर गहलोत ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको बराबर अवसर मिलना चाहिए। सत्ता पक्ष है, विपक्ष है, सबको समान रूप से मैदान में उतरने का अवसर मिले तभी तो आचार संहिता लागू होती है। चुनाव से पहले ही कोर्ट, ईडी और सीबीआई एक्टिव हो जाते हैं। डेमोक्रेसी में उन्होंने कहा कि अगर ये फैसले चुनाव के बाद होते तो ठीक था, लेकिन चुनाव के बीच ऐसे निर्णय कई सवाल खड़े करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *