श्रीगंगानगर। रीको इकाई कार्यालय श्रीगंगानगर के अधीन औद्योगिक क्षेत्र 13 एल.एन.पी. (पतीखिया) में डिस्पेन्सरी-01 क्षेत्रफल 1180 वर्गमीटर, होटल-01 क्षेत्रफल 1405.77 वर्गमीटर, धर्मकांटा-01 क्षेत्रफल 537.50 वर्गमीटर भूखण्ड, औद्योगिक क्षेत्र रायसिंहनगर में धर्मकांटा-01 क्षेत्रफल 600 वर्गमीटर भूखण्ड तथा औद्योगिक क्षेत्र अनूपगढ़ द्वितीय चरण में होटल-01 क्षेत्रफल 3081 वर्गमीटर एवं अस्पताल-01 क्षेत्रफल 1123 वर्गमीटर भूखण्डों के आवंटन हेतु ई-नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। इकाई प्रमुख श्री एम.सी. मीणा ने बताया कि गैर औद्योगिक/व्यावसायिक भूखण्डों के आवंटन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 मई से प्रारम्भ हो गई है। आवेदक को मय प्रोजेक्ट रिपोर्ट 10 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक रीको की वेबसाइट www.riico.co.in और https://riico.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को भूखण्ड की कुल देय प्रीमियम राशि की 5 प्रतिशत राशि आवेदन के साथ ही ऑनलाइन रीको के बैंक खाते में जमा करानी होगी।उन्होंने बताया कि धरोहर राशि 26 मई 2025 प्रातः 10 बजे से लेकर 10 जून 2025 सांय 6 बजे तक जमा करवाई जा सकती है। भूखण्डों पर ऑनलाइन बिडिंग 11 जून 2025 प्रातः 10 बजे से 13 जून 2025 सांय 5 बजे तक होगी।
ई-नीलामी से रीको क्षेत्र में होटल, अस्पताल और डिस्पेन्सरी का आवंटन होगा
ram


