कोटा। आर्थिक रूप से पिछडे और कमजोर वर्ग के सरकारी छात्रावासों में आवासरत विद्यार्थियों को अब निशुल्क कोचिंग सुविधा उनके छात्रावासों में ही मिलेगी। इससे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषयों में विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी तथा अन्य विषयों में भी शंकाआंे का समाधान वे कर पाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले मे संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों के आवासरत कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्र-ंछात्राओं को यह सुविधा मिलेगी।
विभाग की उपनिदेशक सविता कृष्णिया ने बताया कि इस योजना के लिए गेस्ट फेकल्टी की सेवाएं ली जाएंगी।
गणित, विज्ञान एवं अग्रंेजी जैसे कठिन विषयों के लिए अनुभवी व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 25 छात्रावास संचालित हैं। जिनमें 1400 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत् हैं। ये जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर संचालित हैं। अब तक ये विद्यार्थी विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं और फिर स्वयं अध्ययन करते हैं। निःशुल्क कोचिंग मिलने से उनकी शैक्षिक समस्याओं का आसानी से निराकरण हो सकेगा। उक्त छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवाएं देने के इच्छुक पुरूष-महिला आवेदक विभागीय छात्रावास, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला पुनर्वास केन्द्र भवन, एमबीएस अस्पताल परिसर कोटा से आवेदन पत्र प्राप्त कर सम्बन्धित छात्रावास एवं ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में 5 सितम्बर तक जमा करा सकते हैं।