471 के बाद हमास की कैद से तीन इजरायली बंधक आखिरकार आजाद हो गए। इन तीनों के लिए 471 दिन में से एक एक दिन मौत जैसा रहा होगा। अब ये सुरक्षित रूप से अपने परिवारों के पास लौट आए हैं। रिहाई एक मुश्किल और लंबी बातचीत के बाद मुमकिन हो पाई। इजरायली सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने इन बंधकों की वापसी के लिए पूरा जोर लगाया हुआ था। इन नागरिकों की रिहाई इजरायल में खुशी और राहत का माहौल लेकर आई है। परिवारवालों ने इनकी वापसी पर बेहद भावुक रिएक्शन दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए एक नई सुबह की तरह है। लंबे वक्त तक इंतजार और चिंता के बाद अब वे अपने प्रियजनों को वापस पाकर बेहद खुश हैं। हमास ने इन बंधकों को अपने कब्जे में लिया हुआ था। जिसके बाद से इनसे संपर्क की बात तो छोड़िए इनकी कोई सूचना भी नहीं मिल पा रही थी। इनकी रिहाई अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मध्यस्थता और समर्थन के बाद ही मुमकिन हो पाई है। इस घटना ने हमास और इजरायल के बीच संघर्ष की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है।

471 दिन बाद परिवार से मिले बंधक
ram