बहरोड़। ग्राम पंचायत गण्डाला में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहीद वीरांगनाओं व परीजनों को सम्मानित कर रक्षाबंधन की बधाई दी गई। ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गण्डाला में 6 वीरांनाओं और 3 शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया। जिनमें शहीद सुबेसिंह की पत्नी सुरता देवी, शहीद सूबेदार छंगाराम की पत्नी अमृत कलां, शहीद दलीप सिंह की पत्नी लाडो देवी, शहीद वीर सिंह की पत्नी मनफूल देवी, शहीद दरियाव सिंह के भाई तेज सिंह, शहीद लोकेश की पुत्री अनामिका, शहीद रामसिंह की पुत्री सुमित्रा का राजीव गांधी केंद्र पर तथा शहीद अजीत सिंह पत्नी अनीता देवी और शहीद हरिराम की पत्नी लीलावती देवी का उनके घर पर जाकर 2100 रुपये, मिठाई, फल, शॉल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश लिखी तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र शर्मा सहित नायब तहसीलदार रामनिवास गोठवाल, हल्का पटवार रामनरेश, सरपंच कमला देवी सोनी, धनसिंह डीलर, ई-मित्र संचालक हनी यादव आदि मौजूद रहे।

बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की वीरांगनाओं व परीजनों का किया सम्मान
ram