चिकित्सा व रामलीला मंचन के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मान

ram


तिजारा . रक्तवीर रामनिवास यादव समाजसेवी की ओर से सिंचाई विश्राम ग्रह में रामलीला मंचन में उत्कृष्ट कार्य करने पर एडवोकेट सुल्तान सिंह पालीवाल को रावण की भूमिका , राहुल सैनी राम व इंदर सिंह दहिया को मेघनाथ की भूमिका का बखूबी व प्रशंसनीय अभिनय करने पर माला पहनकर , शोल ओढाकर तथा सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया !
इस अवसर पर चिकित्सा का क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉक्टर हिम्मत सिंह यादव का भी माला पहनाकर , शोल ओढाकर तथा सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया !
सभी ने एक दूसरे का मूंह मीठा करा कर एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी !
इस अवसर पर निदेशक डॉक्टर ठाकुर सिंह पालीवाल , उग्रसेन सैनी अध्यापक , अमित पालीवाल , राधे लाल सैनी आदि लोग मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *