लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि ये चुनाव… नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। ये चुनाव… दुनिया में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। ये चुनाव… पाकिस्तान को उनकी हरकतों के लिए मुहतोड़ जवाब देने का चुनाव है। ये चुनाव… आतंकी की गोली का जवाब गोले से देने का चुनाव है। ये चुनाव 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है।
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘कांग्रेस, सपा और बसपा ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण को लटकाकर, भटकाकर , अटकाकर रखा। 2019 में एक बार फिर आपने मोदी जी की सरकार बनाई। पांच साल में कोर्ट का फैसला भी आ गया, भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर जय श्रीराम कर दिया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कारसेवकों पर गोली चलाने वाली यही समाजवादी पार्टी थी। ये चुनाव… रामभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वाले के बीच का चुनाव है… ये आपको तय करना है।’
उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा किये गए कार्यों पर शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, महाकाल का कॉरिडोर बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। मोदी जी ने देश के विकास और विरासत दोनों को आगे बढ़ाने का काम किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सपा वाले कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है। आप याद रखना, गलती मत करना… नहीं तो ये दोनों शहजादों ने राम मंदिर के लिए बाबरी नाम का एक ताला तैयार रखा है। इन्होंने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है।’
मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, क्योंकि इनके पास आइटम बम है, पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर मत मांगो। ये फारूख अब्दुला और इंडी अलायंस के नेता हमें डराते हैं। लेकिन उनसे कहता हूं, डरने वाली सरकार गई… ये 56 इंच की सीने वाला मोदी जी की सरकार है। पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर हमारा है, इसे कोई हमसे छीन नहीं सकता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सपा की सरकार में आपको गुंडे परेशान करते थे, गरीबों की जमीनें कब्जा करते थे। 2017 में आपने भाजपा सरकार बनाई, मोदी जी ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया और योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया। आज हमारा उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश की ओर आगे बढ़ रहा है।’

Uttar Pradesh के गोंडा में गरजे गृह मंत्री Amit Shah, जनता को गिनाए PM Modi के किए काम, विपक्षी दलों पर भी कसा तंज
ram


