गृहमंत्री Amit Shah ने की CM पी. विजयन से बात, धमाके के बाद लिया स्थिति का जायजा

ram

केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पी विजयन से बातचीत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन धमाके हुए हैं जिससे कन्वेंशन सेंटर दहल गया है। इन धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाका तो नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक, धमाका कथित तौर पर एक ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ।

उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई। टेलीविजन चैनल पर प्रसारित घटना के दृश्यों में बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों और पुलिस कर्मियों को घटनास्थल से लोगों को निकालते हुए देखा जा सकता है। कन्वेंशन सेंटर के अंदर हुए धमाके के विचलित करने वाले दृश्यों में हॉल में कई जगहों पर आग लगी नजर आ रही है, जिससे डरे लोग चिल्लाते दिख रहे हैं। धमाके के बाद सैकड़ों लोग कन्वेंशन सेंटर के बाहर खड़े नजर आए।

अमित शाह ने की पी विजयन से बात

इस जोरदार धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से भी बात की है। केरल में हुए इस धमाकी की जांच करने के लिए एनएसजी की एनबीडीएस की टीम भी जाएगी। प्रशासन ने अस्पतालों को भी पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश जारी किए है। इस घटना के बाद एक चश्मदीद ने कहा कि धमाका हॉल के बीच में हुआ है और धमाके की तीन आवाजें भी सुनी है। वहां बहुत धुंआ हुआ था।

पी विजयन का भी आया बयान

इस घटना के बाद पी विजयन ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। हम जानकारी इकट्ठा कर रहे है। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी है। डीजीपी भी घटना स्थल पर गए है। इस मामले को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है और इसकी तह तक जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *