नवलगढ 31 मार्च नवलगढ-राजपूत सेवा समिति के तत्वावधान में आज बडवासी ग्राम में होली स्नेह मिलन आयोजित हुआ जिसमें वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा , इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत झाझड़ , आनन्द सिंह चिंचडोली , दीप सिंह गोठडा , मोहन सिंह मोहनवाडी शामिल हुए । समाज के वीर झोटवाडा ( जयपुर ) में बन्दूक की गोली खाकर भी बैंक डकेती रोकने वाले नरेंद्र सिंह खिरोड ने फोन पर सबको संबोधित किया सब वक्ताओं ने समाज में राजनैतिक चेतना जगाने की बात कही व आगे कहा कि राजपूतो के हितों पर कुठाराघात करने वालों को आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाना है। सबने यह एक मत से तय किया कि राजपूत समाज के खिलाफ बार -2 अशोभनीय टिप्पणी करने वाले शुभकरण चौधरी को हराने के लिए राजपूत समाज जो परम्परागत रूप से भारतीय जनता पार्टी का वोटर है झुंझुनू के लोकसभा चुनाव में या तो उसके खिलाफ किसी दूसरी पार्टी को वोट करेगा या फिर नोटा का प्रयोग करेगा । परन्तु समाज का कोई भी व्यक्ति उसके पक्ष में वोट नही करेगा ।पूरे झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में यह मुहिम चलाई जाएगी । एक का नेतृत्व राजेन्द्र गुढ़ा और दूसरी का नेतृत्व इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत करेंगे। राजेन्द्र गुढा ने कहा कि मोदी तुझसे बैर नही और जातिवादी शुभकरण तेरी खैर नही । इंजीनियर सिंह ने पिछले 75 वर्षो का हवाला देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियों ने हमारे आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, प्रशासनिक अधिकारों का हनन किया है ।इसलिए हम नोटा का प्रयोग कर उनको हमारी नाराजगी दर्ज कराएंगे । उन्होंने बताया कि यह हमारा सबसे बड़ा हथियार है ।राजपूत सेवा समिति के संस्थापक कैप्टन दीप सिंह शेखावत ने राजपूत समाज के हितों के बारे में चर्चा की। करणी सिंह गिरावडी ने राजपूत समाज सेवा समिति की उपलब्धियों के बारे में बताया।संस्था अध्यक्ष विक्रम सिंह मझाऊ ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।सभी ने शानदार आयोजन में सहयोग करने के लिए वीरपाल सिंह जाखल एवं वर्तमान अध्यक्ष विक्रम सिंह , सचिव नरपत सिंह खिरोड , कोषाध्यक्ष छगन सिंह गोठडा का धन्यवाद दिया । समिति ने राजपूत समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिसमें झाझड गाँव की बहू सुमन राठौड को हिन्दी साहित्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति के लिए सम्मानित किया साथ ही डाॅ संजय सिंह बलरिया , नरेंद्र सिंह खिरोड़,राघव शेखावत को नीट में चयनित होने पर, चंद्रवीर सिंह को अग्निवीर में चयनित होने पर, अरविंद सिंह शेखावत को BSF में चयनित होने पर, दीपिका शेखावत,ऊषा कंवर बडवासी , चैन सिंह, खुशी शेखावत, दीक्षा शेखावत, लोकेन्द्रसिंह को सम्मानित किया गया। समारोह में नवलगढ़ तहसील के विभिन्न गांवों से समाज बंधु पधारे जिनमें आनंद सिंह जी नवलगढ़, मोहन सिंह जी मोहनवाडी , रघुवीर सिंह बारवा, मनोहर सिंह जी घोड़ीवारा, महावीर सिंह बारवा , रविन्द्र सिंह तोलियासर,नरपत सिंह बारवा गोवर्धन सिंह चीराणा ,सतपाल सिंह सोटवारा, नरपत सिंह देवगांव ,भगवान सिंह जाखल,विमल सिंह जाखल,नरपत सिंह बडवासी, गुमान सिंह जी नाहरसिंघाणी, विरेन्द्र सिंह बडवासी,प्रीतम सिंह बड़वासी,हनी सिंह बडवासी , योगेन्द्र सिंह जाखल , नटवर सिंह गोठडा , राम सिंह भैरूबास, चतर सिंह बलरिया , नरपत सिंह देवगांव , राम सिंह डूमरा , सतपाल सिंह सोटवारा , सुरेन्द्र सिंह भोजनगर, गोकुल सिंह भोजनगर , महावीर सिंह घोडीवारा , भंवर सिंह सांगासी , प्रताप सिंह भगेरा ,हनुमान सिंह भगेरा , नन्दू सिंह झाझड, सुमेर सिंह कुमास , भोम सिंह खिरोड, महेन्द्र सिंह , नरेन्द्र सिंह खिरोड, इत्यादि राजपूत सरदार व काफी संख्ता में क्षत्राणी शक्ति मौजूद रही।
राजपूत समाज सेवा समिति नवलगढ़ का होली स्नेह मिलन
ram